{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस इनडोर स्टेडियम, 16 करोड़ की राशि होगी खर्च

 

MP News: मध्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद के परिसर में 16 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार शाम को भवन विकास निगम भोपाल टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम के साथ महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर और प्राचार्य आशाराम सगर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

गौरतलब है कि प्रदेश के भिंड जिले में निरीक्षण के दौरान भवन विकास निगम की इंजीनियर वृत्ति शर्मा ने अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित निर्माण स्थल का सूक्ष्म अवलोकन किया और परियोजना की तकनीकी आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही भूमि की उपलब्धता, संरचनात्मक मजबूती, जल निकासी व्यवस्था और यातायात की सुगमता जैसे पहलुओं पर भी विचार किया गया।

टेक्नीशियन टीम बनाएगी नक्शा

तैयार निरीक्षण के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द भोपाल से एक टेक्नीशियन टीम महाविद्यालय आएगी, जो निर्माण स्थल को देखकर इंडोर स्टेडियम का नक्शा करेगी। उन्होंने बताया कि भवन विकास निगम भोपाल टीम से पहले ग्वालियर से आई एक टीम द्वारा भी कॉलेज परिसर में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया था।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर बताते हैं कि इस इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कब्बड्‌डी, योग और इंडोर एथलेटिक्स जैसी गतिविधियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं होंगी। इसमें अत्याधुनिक लकड़ी के कोर्ट, डिजिटल स्कोर बोर्ड, फ्लड लाइट्स, वातानुकूलित मीटिंग हॉल और 700 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले गैलरी शामिल होंगे। इसके अलावा, महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, जिम, फिजियोथेरेपी सेंटर, और मेडिकल रूम की भी व्यवस्था की जाएगी।

प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा

निरीक्षण के बाद इंजीनियर वृत्ति शर्मा ने बताया कि यह इंडोर स्टेडियम क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां के युवाओं को अब बाहर जाकर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। वहीं, महाविद्यालय प्राचार्य आशाराम सगर ने कहा इस स्टेडियम के निर्माण से न केवल हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे जिले के युवा इससे लाभान्वित होंगे। हम इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, और अब यह सपना साकार होता दिख रहा है।