{"vars":{"id": "115716:4925"}}

LED घोटाले में नगर परिषद अध्यक्ष पर लगे आरोप गलत साबित

 

Chhatarpur News: सटई नगर परिषद की अध्यक्ष माया राजेश शर्मा पर लगाए गए LED स्क्रीन खरीद घोटाले के आरोप अब गलत साबित हो गए हैं। पहले विधायक राजेश शुक्ला ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद शासन ने जांच के आदेश दिए थे।

जांच में तत्कालीन सीएमओ हरि मोहन चौबे को दोषी पाया गया और उनकी तीन वेतन वृद्धि रोकी गई। अध्यक्ष माया शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब उन्होंने समय पर विभाग को भेजा।

अब शासन द्वारा 30 जुलाई को जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि माया राजेश शर्मा पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं था। इस फैसले के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई है और यह मामला समाप्त हो गया है।