{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के इन 28 जिलों में बनेगा एयर स्ट्रिप, इन पांच जिलों में बनेंगे हेलीपैड, विमानन विभाग में कलेक्टर से मांगा प्रस्ताव

 

MP News: विमानन विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के 28 जिलों में एयर स्ट्रिप बनाने की तैयारी की गई है। राज्य के पांच बड़े शहरों में नए हेलीपैड तैयार किए जाएंगे इसके लिए विमानन विभाग की ओर से कलेक्टर को पत्र लिखकर एक महीने के भीतर प्रस्ताव भी मांगा गया है।

5 महानगरों में तैयार होंगे हेलीपैड


राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कलेक्टरों से 15 दिन के अंदर प्रस्ताव मांगा गया है। VVIP मूवमेंट के वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है और 15 दिन में कलेक्टर से इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

इन 28 जिलों में एयरस्ट्रिप नहीं


प्रदेश के कटनी, बैतूल, भिंड, अनूपपुर, मुरैना, बुरहानपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, धार, डिंडौरी, हरदा, नर्मदापुरम, देवास, सीहोर, अलीराजपुर, आगर मालवा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, श्योपुर, अशोकनगर, नरसिंहपुर, बड़वानी, पांढुर्णा, निवाड़ी, मैहर और मऊगंज जिलों में हवाई पट्टी यानी एयरस्ट्रिप नहीं है।

28 जिलों में हवाई पट्टी के लिए मांगी जमीन


विमानन विभाग की ओर से कहा गया है कि 28 जिलों में अभी तक हवाई पट्टी नहीं है। विभाग की ओर से निर्देश मिले हैं कि सरकारी जमीन का चयन करके प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि हवाई पट्टी का एरिया दो हजार वर्गमीटर से कम नहीं होना चाहिए। उसके चारों तरफ बाउंड्रीवॉल भी होनी चाहिए।