गुना में स्मार्ट मीटर के विरोध में तेज हुआ आंदोलन, 22 जुलाई को महारैली की तैयारी
Guna News: गुना जिले में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस और उपभोक्ता संगठन मिलकर लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। शनिवार को वार्ड 3, 5 और 6 के त्रिवेणी संगम स्थल पर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में हस्ताक्षर कर अपनी नाराजगी जताई।
वहीं ऑल इंडिया बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन ने बूढ़े बालाजी, कैंट, मटकरी कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में रैली निकाली और नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को स्मार्ट मीटर के दुष्परिणाम बताए। संगठन के मनोज रजक ने बताया कि बमोरी, कुंभराज, बीनागंज और आरोन जैसे तहसीलों से भी उपभोक्ता 22 जुलाई को प्रस्तावित महारैली में शामिल होंगे।
लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालते हैं और बिना उपयोग के भी बिल बढ़ते हैं। इसी को लेकर मोहल्ला स्तर पर समितियां बनाई जा रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आंदोलन से जुड़ सकें। नेताओं ने इसे जनहित का मुद्दा बताया और इसे जनता की आवाज बनाने का संकल्प लिया।