{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मकान गिरने के बाद पीड़ित परिवार ने वैकल्पिक आवास की मांग की

 

Shivpuri News: शिवपुरी के संजय कॉलोनी में मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने एक मकान गिराया। मकान गिरने के बाद ममता विश्वकर्मा अपने चार बेटियों और एक बेटे के साथ रातभर सड़क किनारे रुकी रहीं। बुधवार को भीम आर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और ममता को तुरंत वैकल्पिक आवास देने की मांग को लेकर धरना दिया।

ममता ने बताया कि यह जमीन उनके पति ने कई साल पहले खरीदी थी और पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाया था। पति की मौत के बाद वह बच्चों के साथ वहीं रह रही थीं।

धरने में शामिल लोगों ने कहा कि मकान टूटने के बाद परिवार के पास रहने की कोई जगह नहीं बची। इससे बच्चों की सुरक्षा और परिवार की आजीविका पर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि परिवार को तुरंत सुरक्षित और स्थायी आवास प्रदान किया जाए।

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और समाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज उठाई है।