{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले शुरू, इस दिन तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Admissions for MBBS-BDS
 

मध्यप्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2025 के तहत राज्य स्तरीय काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी। जो छात्र पहले राउंड में सीट पाते हैं, उन्हें यह बताना अनिवार्य होगा कि वे अपग्रेडेशन चाहते हैं या नहीं।

यह विकल्प कैंडिडेट पोर्टल पर 16 अगस्त रात 11:59 बजे तक बदला जा सकता है। डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन मप्र ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को समय-सीमा का ध्यान रखते हुए पूरी प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें अगले राउंड में मौका नहीं मिल सकेगा। जो छात्र एमपी के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, तो www.dme.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें