अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, सात स्थानों से 121 लीटर कच्ची शराब जब्त
Chhatarpur News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने सात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 121 लीटर हाथभट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की। कार्रवाई आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में हुई।
देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, सिसोदिया मोहल्ला में छापा मारकर शिवशंकर सिसोदिया (55) के पास से 20 लीटर कच्ची शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपए बताई गई। वहीं, राहुल कंजर (24) के पास से 18 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत करीब 2700 रुपए है। पूजा सिसोदिया (25) के पास से 17 पाव शराब बरामद की गई।
इसी मोहल्ले में राजाराम सिसोदिया (46) के पास से 22 लीटर, संजो सिसोदिया (37) और राहुल कंजर के पास से संयुक्त रूप से 23 लीटर शराब जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत करीब 6750 रुपए आंकी गई।
इसके अलावा, ग्राम राजापुर में निमिया आदिवासी (44) के पास से 8 लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत 1200 रुपए और ग्राम मढियादाई (बड़वारा) में शीला आदिवासी (35) के पास से 13 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1950 रुपए है।
इन सभी मामलों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।