{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्टेशन चौराहा पर बिना नंबर बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई

 

Damoh News: दमोह शहर के स्टेशन चौराहा पर पुलिस ने दो घंटे के लिए वाहन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 वाहनों के चालान काटे गए और कुल 4500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

इस दौरान एक युवक अपनी बिना नंबर की बाइक चौराहा पर खड़ी करके कहीं चला गया। पुलिस ने बाइक के पास पहुंचकर चालानी कार्रवाई शुरू की। काफी देर तक युवक बाइक के पास नहीं आया। पुलिस ने बाइक को कोतवाली ले जाने की तैयारी शुरू की, तभी दूर खड़ा युवक बाइक को उठाते देख आया और विरोध करने लगा।

पुलिस ने उसे नंबर प्लेट और नियमों के बारे में समझाया और चालान कटवाने के लिए कहा। युवक ने कहा कि वह सिर्फ खाद लेने जा रहा था और उसके पास 100 रुपए ही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने नियमों का पालन करते हुए बाइक को कोतवाली पहुंचाया। युवक बाद में पुलिस कर्मी के साथ बाइक लेकर कोतवाली पहुँचा।

इस कार्रवाई के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चालक ने स्पीड बढ़ाकर बाइक को आगे बढ़ा दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से किया जाएगा और कोई भी चालक बिना नंबर या यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।