{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Chhatarpur News: मेंटेनेंस के 5 दिन बाद हादसा, ट्रांसफॉर्मर में आग लगी

 

Chhatarpur News: नगर के थाना तिराहे पर बुधवार शाम 4 बजे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। व्यस्त चौराहे पर यह घटना होने से लोगों में भगदड़ मच गई एवं कुछ समय के लिए आवागमन बंद हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नागरिकों की सूचना पर तत्काल बिजली सप्लाई बंद की गई।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार अभी 4 से 5 दिन पहले ही बिजली कटौती कर मेंटेनेंस का कार्य किया गया था। इतने जल्द ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बिजली उपकरणों के रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं। थाना तिराहे पर स्थित बड़े ट्रांसफॉर्मर की नियमित जांच में लापरवाही साफ दिख रही है। यहां चिंगारी निकलना और ट्रांसफॉर्मरसे तेज आवाजें आना आम बात हो गई है। ट्रांसफॉर्मर के नीचे खाली डिवाइडर में कचरा जमा होने के कारण ट्रांसफॉर्मर की आग बड़े हादसे का कारण बन सकती है।