{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में 38 करोड़ की टू-लेन सड़क बारिश में टूटने लगी, निर्माण की जल्दबाजी उजागर

 

Chhatarpur News: छतरपुर की पुराना पन्ना नाका से सटई तक बनी 20.7 किमी लंबी टू-लेन सड़क पहली ही बारिश में जगह-जगह से टूट गई है। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर रखी गई थी और दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर की पटरी बनाई गई थी, जिससे कुल चौड़ाई 12 मीटर हो गई। सड़क के बीच पुराने पुलियों को तोड़कर चौड़ा किया गया और नए सिरे से निर्माण किया गया। इस काम की लागत लगभग 38 करोड़ रुपए आई थी।

सड़क निर्माण की स्वीकृति 14 जुलाई 2023 को मिली और सितंबर 2023 में ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी हुआ। निर्माण के लिए 18 माह का समय निर्धारित था। प्रारंभ में ठेकेदार ने धीमी गति से काम किया, लेकिन समय कम होने के कारण जल्दबाजी में काम पूरा किया गया। परिणामस्वरूप, तीन महीने पहले बनी सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गई।

सटई तक बने इस टू-लेन रोड पर अधिकांश पुलियों के एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रौरा गांव के पास से निकलने वाले नाले और पीतांबरा मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के पास सड़क पर पानी जमा होने के कारण डामर रोड बह गया है। ढाई-ढाई मीटर की पटरी पर डाला गया मटेरियल भी बह गया, जिससे बूढ़ा और रामगढ़ गांव के पास कई स्थानों पर खाई बन गई है।

सड़कों के निर्माण के दौरान पटरी पर मकानों का मलबा डाल दिया गया, जिससे वाहनों के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। कृषि उपज मंडी से पीतांबरा मंदिर तक बनी सीसी रोड की लेवलिंग भी ठीक नहीं हुई, जिससे सड़क पर पानी भरने लगा है और वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।

पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क के ढाई किमी हिस्से में केवल बीच रोड पर दूसरी डामर लेयर डाली गई है, बाकी रोड को वैसा ही छोड़ दिया गया, जिससे बीच-बीच में सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी। यह रोड पुराना पन्ना नाका से लेकर ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी तक बनी है।

ईई पीडब्ल्यूडी छतरपुर ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। रविवार को वे स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करेंगे। यदि समस्या गंभीर पाई जाती है तो ठेकेदार से बात कर जल्द सुधार कराया जाएगा।