{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के इस शहर में 3000 करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक फिल्म सिटी, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

 

New Film City MP: मध्य प्रदेश राज्य में सरकार हजारों करोड़ों की लागत से नई अत्याधुनिक फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में नई अत्याधुनिक फिल्म सिटी के निर्माण से मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। एक अनुमान के अनुसार इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद देश और प्रदेश के लगभग 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। सरकार के इस कदम को युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के क्षेत्र में अहम फैसला माना जा रहा है। इसके अलावा सरकार की यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में विकास के क्षेत्र को भी तेज गति प्रदान करेगी। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बनेगी अत्याधुनिक फिल्म सिटी

मप्र के जबलपुर शहर में देश और राज्य की एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी की स्थापना होने जा रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट राज्य सरकार और बियॉन्ड स्टूडियोज के बीच साइन किया गया, जिसकी लागत 3000 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस फिल्म सिटी के माध्यम से 80,000 से एक लाख तक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। यह न केवल युवाओं को स्वरोजगार व प्रशिक्षण का मंच देगा, बल्कि जबलपुर की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया आयाम भी देगा। फिल्म सिटी न केवल रोजगार देगी, बल्कि हमारी संस्कृति, भाषा, विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगी।