{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश के इस जिले में 92 करोड़ से बदलेगा रेलवे स्टेशन का रूप, शॉपिंग एरिया और नई बिल्डिंग भी बनेगी

 

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रेलवे स्टेशन को नए रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे विकास प्राधिकरण (RLDA) स्टेशन का पुनर्विकास तीन चरणों में करेगा, जिसकी कुल लागत 346.5 करोड़ रुपये है। पहले चरण के तहत 92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हिस्से के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है।

9 सितंबर के बाद निर्माण एजेंसी तय होगी और दीपावली के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। इस चरण में प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सामने ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला नई स्टेशन बिल्डिंग बनेगी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 6 तक एक नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जिसमें वेटिंग एरिया, स्टॉल और शॉपिंग एरिया होंगे।

फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी, जिसमें खंडवा स्टेशन भी शामिल था। लेकिन डिज़ाइन में पांच बार बदलाव, मंदिर स्थानांतरण और जगह की कमी जैसी समस्याओं के कारण टेंडर जारी करने में देर हुई।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के हस्तक्षेप के बाद 14 जुलाई को पहला टेंडर जारी हुआ।

क्षेत्रीय समिति के सदस्यों का कहना है कि उज्जैन सिंहस्थ 2028 को देखते हुए खंडवा में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना ज़रूरी है। अब यह स्टेशन न सिर्फ यात्रियों के लिए आरामदायक होगा, बल्कि वहां शॉपिंग और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।