{"vars":{"id": "115716:4925"}}

10 लाख का प्रस्ताव भेजा, सिर्फ 20 लाख की मंजूरी मिली; लिंक रोड प्रोजेक्ट अधर में

 

Jhabua News: महाकाली माता मंदिर से नगर पालिका कार्यालय तक बनने वाली सड़क को लेकर नगर पालिका ने शासन को 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन स्वीकृति सिर्फ 20 लाख रुपए की मिली है। इस परियोजना में नाला निर्माण, प्रोटेक्शन वॉल, सीमेंट कंक्रीट रोड, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य शामिल थे।

मुख्यमंत्री द्वारा इस मार्ग के सौंदर्यीकरण और संपूर्ण विकास की घोषणा की गई थी। इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों ने मजबूत और टिकाऊ निर्माण के लिए 10 करोड़ की लागत तय की थी। लेकिन महज 20 लाख की मंजूरी मिलने से न सिर्फ नगर पालिका अध्यक्ष, बल्कि नागरिकों में भी असंतोष है।

नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगाड ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि दलदली नाले की स्थिति को देखते हुए विशेष इंजीनियरिंग प्लान जरूरी है। उन्होंने डीजीपीएस सर्वे और सीमा निर्धारण की भी मांग की है। नागरिक संगठनों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वयं समीक्षा की मांग की है ताकि अतिरिक्त बजट जल्द स्वीकृत हो सके।