{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आँखों के सामने बन गया गड्ढा, लोग मन्नत और नारियल लेकर आने लगे

 

Chhatarpur News: छतरपुर की ओर जाने वाली सड़क से कुछ ही दूरी पर स्थित कदारी गाँव के पास एक निजी खेत में अचानक जमीन धंसने से लगभग पंद्रह फीट गहरा गड्ढा बन गया।

रात में हुई यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली रही और खबर फैलते ही आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं और जिज्ञासुओं की भीड़ वहाँ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी इलाके में पहले से एक पुराना कुआँ खुदा हुआ था और उसके पास पड़े गड्डे में पानी आने से मिट्टी ढीली पड़ जाने के कारण यह धंसाव हुआ।

कई लोग इसे चमत्कार माना कर मन्नत माँगने पहुँचते हैं; जाली पर बड़ी संख्या में नारियल और तुलसी की मनोकामनाएँ बांधी गई हुई दिखती हैं। कुछ स्थानीय लोग दावा करते हैं कि यहाँ का पानी पीने से शारीरिक या घरेलू कष्ट दूर हो जाते हैं, जबकि विशेषज्ञों ने भूगर्भीय कारणों और मानव क्रियाकलापों की संभावित भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है। पुलिस और पंचायत की टीम हालात का जायजा ले रही है, तथा ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम और जांच माँगी।