मप्र के इस सबसे बीजी रोड पर बनेगा एक नया अंडरपास, ट्रैफिक की समस्या होगी खत्म, पढ़े पूरी खबर
MP News: भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा पर अब किसी वीआईपी मूवमेंट या बड़े आयोजन के कारण ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशान नहीं होना होगा। हाउसिंग बोर्ड की योजना के अंतर्गत यहां एक आधुनिक अंडरपास बनाया जाएगा। यह अंडरपास कमला पार्क से रोशनपुर न्यू मार्केट की ओर जाने वाले गाड़ियों को सीधा और निर्वाण रास्ता देगा। इसके डिजाइन तैयार की जा चुकी है और जल्दी इसका काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दे कि यह चौराहा भोपाल का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है। यह चौराहा सीएम हाउस को राजभवन से जोड़ता है और स्मार्ट सिटी रोड को डीपी चौराहे तक जोड़ने का भी मुख्य केंद्र है। इसके आसपास कई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संस्थान भी है जैसे रविंद्र भवन हिंदी भवन और गांधी भवन इसके साथ ही वोट क्लब भारत भवन मानव संग्रहालय आदि भी इस मार्ग से जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से यह सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल हो गया है।
2023 में एक सर्वे किया गया था जिसमें इस चौराहे पर ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। बता दे की हर दिन 96046 गाड़ियां यहां से गुजरती है। यहां पर दुर्घटना और जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है।
इसलिए जरूरी अंडरपास
--96 हजार 46 एवरेज डेली ट्रैफिक यानी एडीटी निकाला गया पॉलिटेक्निक चौराहा पर
-- 88 हजार 228 पैसेंजर कार यूनिट यानी पीसीयू ट्रैफिक पॉलिटेक्निक चोराहे पर
--93 हजार 917 एवरेज डेली ट्रैफिक किलोल पार्क पर
--85 हजार 354 पैसेंजर कार यूनिट किलोल पार्क पर
--98 प्रतिशत से अधिक यहां तेजी से निकलने वाले वाहन है।
--20 से 22 मई 2023 में किया था सर्वे। अब ये ट्रैफिक बढ़ गया है।
पॉलिटेक्नीक चौराहे पर कहां से कितना ट्रैफिक
-03 फीसदी न्यू मार्केट से डिपो चौराहे तक
-04 फीसदी न्यू मार्केट से सीएम हाउस तक
-19 फीसदी न्यू मार्केट से कमला पार्क
-11 फीसदी डिपो चौराहा से कमला पार्क
-11 फीसदी कमला पार्क से राजभवन तक
-21 फीसदी कमला पार्क से न्यू मार्केट
-11 फीसदी कमला पार्क से डिपो चौराहा
अंडरपास से ऐसे निकालेंगे वाहनों को
--भोपालके पॉलिटेक्निक चौराहे पर कमला पार्क से बाणगंगा, रोशनपुरा न्यू मार्केट की ओर वाले रास्ते को निर्बाध करेंगे।
-- मौजूदा चौराहे के नीचे चार लेन का अंडरपास बनेगा। ये करीब 80 मीटर लंबाई का होगा।