MP के इस जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, एमओयू साइन होते ही शुरू होगा निर्माण कार्य
MP News: मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। यह कॉलेज पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर निविदा निकाली गई थी, जिसमें भोपाल की एक फर्म का चयन हुआ है। अब एमओयू साइन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
2023 में आमखेड़ा रोड स्थित जिला परिवहन कार्यालय के सामने कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन तय की गई थी और 2.95 करोड़ रुपए की लागत से बाउंड्रीवॉल भी बन चुकी थी। लेकिन बाद में पता चला कि यह जमीन कंजर्वेशन लैंड में आती है। जून 2024 में प्रक्रिया पूरी कर इसे बाहर किया गया है। अब कॉलेज का निर्माण तालाब के कैचमेंट एरिया को छोड़कर 22 एकड़ में होगा।
भोपाल की कंपनी इस प्रोजेक्ट में 268 करोड़ रुपए निवेश करेगी। बाद में संचालन सरकार और कंपनी की साझेदारी में होगा। इलाज शुल्क गाइडलाइन के अनुसार तय होंगे और उम्मीद है कि गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।फिलहाल गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को इंदौर या गुजरात जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज बनने से यह परेशानी काफी हद तक खत्म हो सकेगी।
यह फर्म तीसरे प्रयास में चुनी गई है, क्योंकि पहले दो बार कोई रुचि नहीं ली गई थी। एमओयू साइन होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।