{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के इस जिले से गुजरात तक बनेगा नया फोरलेन हाईवे, इन 14 गांवो के जमीन मालिक होंगे मालामाल

 

MP 4 Lane Highway : मध्य प्रदेश में उज्जैन से बदनावर के नागेश्वर धाम तक 70 किलोमीटर का नेशनल हाईवे बना हुआ है और अब इसके दूसरे चरण का काम शुरू होने वाला है। दूसरे चरण में 80 किलोमीटर का हाईवे बदनावर से टीममरवानी के बीच बनेगा। आपको बता दे कि यह शहर 552 डी के अंतर्गत आने वाला है, इसका निर्माण किया जाएगा। इसका टेंडर शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि अक्टूबर के महीने से काम शुरू हो जाएगा।

 

 

 19 करोड़ की लागत से बनने वाला यह नेशनल हाईवे गुजरात से भी जोड़ने वाला है और इसके बढ़ने से उज्जैन से टीमरवानी की दूरी भी बेहद कम हो जाएगी। सिंहस्थ के पहले इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका काफी ज्यादा फायदा देने वाला है। भैसोला में बन रहा पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क भी इस रोड से जुड़ने वाला है जिससे सफर आसान हो जाएगा।

 14 गांव से ली जाएगी जमीन 

 फोरलेन निर्माण के लिए बदनावर तहसील के पश्चिम क्षेत्र के आसपास लगभग 14 गांव की जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। आपको बता दे कि इस सड़क के निर्माण के लिए 155.579 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होना है। भूमि अधिग्रहण की सूची भी प्रकाशित हो चुकी है और इससे संबंधित गांव के किसानों को भी सूचना दे दी गई है।

 तहसीलदार सुरेश नागर ने जानकारी दिया कि बदनावर से टीमरवानी तक फोरलेन सड़क बनने की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है। 14 गांव से जमीन अधिग्रहण किया जाएगा और जमीन मालिकों को अच्छी कीमत भी दी जाएगी।

अभी तक मालवांचल से गुजरात जाने के लिए इंदौर-अहमदाबाद मार्ग ही प्रमुख है। अब इस मार्ग के फोरलेन बनाए जाने से यातायात इस पर अधिक डायवर्ट होगा। इससे समय की बचत होगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बदनावर के लोग भी गुजरात इसी मार्ग से होकर जाते हैं।