MP के इस शहर में बनेगा नया डिवाइडर, लगेंगी सेंट्रल लाइटें
MP News: मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिले की सेंधवा नगर पालिका शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए कई कार्य करवा रही है। इसी के तहत सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे निवाली रोड पर कुछ हिस्से में नगर पालिका डिवाइडर बनाकर सेंट्रल लाइट लगाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। ठेकेदार से अनुबंधन के बाद काम शुरू होगा। वहीं पुराना एबी रोड पर महावीर कॉलोनी से निजी रेस्टॉरेंट तक के भी डिवाइडरयुक्त रोड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
नगर पालिका से प्राप्त जानकरी के अनुसार सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे निव्वाली रोड पर कुछ हिस्से में नगर पालिका डिवाइडर बनाकर सेंट्रल लाइट लगाएगी। अग्रवाल कॉलोनी से पुराने नगर पालिका कार्यालय तक करीब 500 मीटर के हिस्से में डिवाइडर बनाने के साथ ही रोड की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया की गई। टेंडर हो चुके हैं। ठेकेदार से अनुबंध होने के बाद काम शुरू होगा। इस कार्य के लिए पूर्व में भी टेंडर हुए थे। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। डिवाइडर बनाने के साथ रोड की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। बिजली के खंभे और तीन ट्रांसफार्मर को भी हटाकर दूर किया जाएगा। निर्माण कार्य की लागत 1 करोड़ 75 लाख रुपए है।
यहां भी बनेगा डिवाइडरयुक्त रोड
पुराना एबी रोड पर मालवीर कॉलोनी से निजी रेस्टॉरेंट तक डिवाइडरयुक्त फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर सेंट्रल लाइट भी लगाई जाएगी। इस कार्य की लागत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
शहर विकास में किए जा रहे हैं विभिन्न कार्य
नगर पालिका ने अआंबेडकर कॉलोनी से महावीर कॉलोनी तक विभिन चरणों में डिवाइडस्युक्त रोड का निर्माण कराया है। इससे आवागमन सुचारू हुआ है और शहर की सुंदरता बढ़ी है। इसी के तहत वर्तमान में आंबेडकर कॉलोनी से शामस्कीय हायर सेकंडरी स्कूल के पास तक डिवाइडरयुक्त रोड बनाया जा रहा है। इसका काम जारी है। इसके अलावा शिव कॉलोनी में सड़क पर डामरीकरण कराया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष यादव ने बताया कि पूर्व में पुराना एबी रोड खराब होने से धूल व गड्ढ़ों के चलते लोग परेशान होते थे। इसके चलते लोक निर्माण विभाग से अनुमति लेकर सेंटर लाइट डिवाइडरयुक्त सीमेंट कंक्रीट रोड बनवाया है। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह काम अंतिम चरण में है।
पुराना एबी रोड, शिव कॉलोनी में रोड पर डाली सफेद पट्टी
शहर के पुराना एबी रोड और शिव कॉलोनी में नगर पालिका ने रोड पर सफेद पट्टी भी डलवाई है। इससे रोड की सुंदरता बढ़ी है। साथ ही रात के समय सफेद पट्टी वाहन चालकों के लिए मददगार साबित होगी। वहीं दूसरी ओर नगरवासियों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक तेज गति से निकलते हैं। इससे हादसे होते रहते हैं। यहां रोड पर लगे अधिकांश स्पीड ब्रेकर उखड़ गए हैं। ऐसे में नए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए।