शाहपुर में डेंगू का एक मरीज मिला, 4 संभावितों का इलाज जारी, खकनार पर विशेष ध्यान
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में डेंगू की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जनवरी से अब तक जिले में 58 सैंपल लिए गए, जिनमें से एक डेंगू का मरीज पाया गया, जो शहर का निवासी था और इलाज के बाद स्वस्थ हो चुका है। इसके अलावा, शाहपुर के एक वार्ड में डेंगू के चार संभावित मरीज मिले हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, इनकी एलाइजा जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए आदिवासी बहुल खकनार क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है। खकनार में जुलाई महीने में एंटी डेंगू माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार को हुई कार्यशाला में सीएचओ, सेक्टर सुपरवाइजर और आशा सुपरवाइजर को डेंगू के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
शाहपुर के वार्ड संख्या तीन में चार संभावित मरीज मिले थे, जिनमें एक ही परिवार के दो सदस्य और दो अन्य परिवार के सदस्य थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के घरों की जांच की, जहां आठ घरों में डेंगू फैलाने वाले एडिज मच्छर के लार्वा पाए गए, जिन्हें नष्ट किया गया। साथ ही, नगर परिषद द्वारा मच्छरों के नियंत्रण के लिए दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों और लोगों की सतर्कता से जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले तीन सालों में डेंगू के 202 मरीज मिले हैं, और सभी का इलाज कर स्वस्थ किया गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराने की अपील की है।