{"vars":{"id": "115716:4925"}}

धुंधले बिलों के जरिए गड़बड़ भुगतान का मामला

 

Chhatarpur News: पंचायत दर्पण पोर्टल पर ग्राम पंचायतों में अपलोड किए गए बिल इतने धुंधले हैं कि उन्हें पढ़ पाना मुश्किल है। इस पोर्टल का उद्देश्य पारदर्शिता लाना था, लेकिन कई जगह इसे गड़बड़ भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

लवकुशनगर जनपद की दिदवारा पंचायत में टेंट, चाय-नाश्ता और सफाई के नाम पर अपनों को मनमाने ढंग से भुगतान किया गया, जबकि गांव की हालत बेहद खराब है।

सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च दिखाए गए, फिर भी नालियां जाम हैं और रास्तों में कीचड़ फैला है। रोहित राजपूत को 1,16,480 रुपए, विनोद रैकवार को 26,020 और आकाश अहिरवार को 8,500 रुपए सफाई के नाम पर दिए गए।

वहीं टेंट हाउस और मोबाइल रिपेयरिंग दुकानों को भी भुगतान हुआ, लेकिन बिल इतने धुंधले हैं कि खर्च का सही पता नहीं चलता। बम्हौरी पंचायत में भी फर्जी बिलों से नाश्ता और सफाई के नाम पर रकम निकाली गई।

गांव के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह पैसा कहां खर्च हो रहा है और क्यों बिल जानबूझकर पढ़ने लायक नहीं डाले जा रहे हैं।