मध्य प्रदेश के इस गांव की 830 एकड़ जमीन पर बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क
भोपाल में केरवा डैम और कोलार रोड के बीच स्थित राजस्व विभाग की 830 एकड़ (335.600 हेक्टेयर) जमीन वन विभाग को ट्रांसफर की जाएगी। वन विभाग इस जमीन पर बायो डायवर्सिटी पार्क का विकास करने की योजना बना रहा है।
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राजधानी में बायोडायवर्सिटी (biodiversity park)पार्क के विकास के प्रस्ताव का प्रजेंटेशन दिया गया था। इसमें शाहपुरा पहाड़ी क्षेत्र के अलावा चर्चीचली को भी विकल्प के रूप में रखा गया था।
वन विभाग की भू-प्रबंधन शाखा ने राजस्व विभाग से इस जमीन को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की मांग की है। इस मांग पर राजस्व विभाग ने जमीन ट्रांसफर (land transfer)की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोलार तहसील की ओर से 29 खसरा नंबरों में फैली इस जमीन को वन विभाग को ट्रांसफर करने की उद्घोषणा जारी कर प्रभावित लोगों से दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं।
10 October तक कोलार तहसील कोर्ट (Kolar tahsil court) में दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद जमीन वन विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस पहाड़ी राजस्व भूमि पर अभी छोटे झाड़ का जंगल है। इसी के बीच से केरवा नदी गुजरती है, जो आगे जाकर कलियासोत नदी से मिल जाती है। कोलार रोड(Kolar road) के नजदीक होने के कारण इस इलाके में अवैध अतिक्रमण की आशंका बनी हुई है। वन विभाग को ट्रांसफर (transfer)होने के बाद इसे नगर वन के रूप में भी विकसित किया जा सकेगा।