MP News: इंदौर में हुआ बड़ा हादसा, कई लोगों ने गंवाई जान
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में आज देर शाम एक बड़े हादसे में कई लोग जान गंवा बैठे हैं। जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सम देर शाम इंदौर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ बताया जा रहा है। एयरपोर्ट रोड पर ट्रक की भीषण टक्कर से कई लोग जान गवा बैठे हैं।
मौके पर पहुंचे एसीपी अमित सिंह ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए 2 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की बात कही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हद से में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी दो लोगों की मौत की ही पुष्टि की है।
भीषण टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग
इंदौर शहर में हुए इस दर्दनाक हादसे में भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। जिस ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ है उस ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 बताया जा रहा है।
हालांकि हादसे के दौरान यह सूचना आई थी कि गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंसने से ट्रक में आग लगी है।
हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर प्रशासन के अधिकारियों के साथ एंबुलेंस, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों की स्थानीय लोग भी पूरी मदद कर रहे हैं।