{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में बनेगी 5 KM लंबी फोरलेन सड़क, भेजी गई 51 करोड़ की DPR

 

MP News: म्प के एक जिले में पिटगारा से मॉडल स्कूल तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क को अब चौड़ी और आधुनिक फोरलेन सड़क में बदला जाएगा। इस काम के लिए 51 करोड़ 78 लाख रुपये की डीपीआर तैयार करके शासन को भेज दी गई है। पहले यह योजना 4 किलोमीटर के लिए थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 किलोमीटर कर दिया गया है।

जैसे ही मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक आसानी से संभाला जा सके। यह सड़क एक बड़े फोरलेन बायपास और राज्य राजमार्ग को जोड़ने का काम करेगी, जिससे आसपास के शहरों और गुजरात की ओर जाने वाला रास्ता सुगम हो जाएगा।

इस इलाके से रोज करीब 600 ट्रैक्टर और भारी वाहन गुजरते हैं। साथ ही यहां कृषि मंडी, दो कॉलेज, स्कूल, बैंक, बस स्टैंड और कई दुकानें भी हैं, जिनसे ट्रैफिक ज्यादा होता है और जाम की समस्या बनती रहती है।नए फोरलेन मार्ग की चौड़ाई 75.5 फीट होगी। दोनों ओर 30-30 फीट की आरसीसी सड़क बनेगी।

बीच में ढाई फीट चौड़ा डिवाइडर रहेगा। सड़क को एक फीट ऊंचा किया जाएगा ताकि बरसात में पानी न भरे। दोनों ओर कवर्ड नाले और 6.5 फीट चौड़े फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। डिवाइडर पर आकर्षक स्ट्रीट लाइट और पौधे लगाए जाएंगे। इसे जिले की एक आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा।