मध्य प्रदेश के जिले में बनेगा 380 मीटर लंबा डिवाइडर, हादसों और जाम से मिलेगी राहत
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में घंटाघर चौराहे से हटानाका ओवरब्रिज तक अब 380 मीटर लंबा पक्का डिवाइडर बनाया जाएगा। इस व्यस्त सड़क पर फिलहाल रेडीमेड बैरिकेड्स लगे हैं, जो गाड़ियों की टक्कर से बार-बार गिर जाते हैं और ट्रैफिक में अव्यवस्था फैलाते हैं। इससे दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति बनी रहती है।
डिवाइडर न होने के कारण वाहन चालक किसी भी दिशा से गाड़ी मोड़ देते हैं, जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। अब इस समस्या का स्थायी समाधान करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग पक्का डिवाइडर बनाएगा। इसके लिए 22 लाख रुपये की लागत से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि जहां-जहां बैरिकेड्स हैं, उन्हें हटाकर पक्का डिवाइडर लगाया जाएगा। इससे ट्रैफिक सुव्यवस्थित होगा, सड़क दो हिस्सों में बंटेगी और वाहनों की टक्कर की संभावना कम होगी। साथ ही बार-बार लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।कलेक्टर ने जानकारी दी कि बारिश खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। डिवाइडर बनने से लोगों को सुरक्षित और सुगम सफर मिलेगा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।