{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में यहां बनेगा 350km का नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, सोने से भी ज्यादा कीमती हो जाएगी इन गांवो की जमीने 

 

MP News: राजधानी भोपाल से मंदसौर के बीच एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है जो उज्जैन से भी गुजरेगा। इसकी लंबाई लगभग 350 किलोमीटर होगी। आपको बता दे कि यह नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे भोपाल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के विकास को गति देगा इसके साथ ही साथ उज्जैन इंदौर के बीच आवागमन को आसान बना देगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली से NHAI के अध्यक्ष संतोष यादव के साथ बैठक में शुक्रवार को इसका प्रस्ताव रखा।

 आपको बता दे कि पहले चल रही और प्रस्तावित सड़क परियोजना में जो भी रुकावट आ रही है उसको भी दूर किया जाएगा।  इस बैठक में NHAI और MPRDC के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया में भी तेजी देखने को मिलेगी। आपको बता दे कि इसके लिए जल्द ही डीपीआर का निर्माण किया जाएगा।

 इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से कई गांव की जमीन के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके बनने से भोपाल और मंदसौर में कई गांव का किस्मत चमक जाएगा। इससे कई गांव के जमीन के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिलने वाला है।यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश को विकास देने वाला है।

ये परियोजनाएं जल्द आगे बढ़ेंगी

उज्जैन- झालावाड़ मार्ग का चौड़ीकरण (4-लेन), लंबाई: 124 किमी, लागतः 2232 करोड।

इंदौर ईस्टर्न रिंग रोड (6-लेन), लंबाई: 77 किमी. लागतः 2910 करोड़।

बदनावर-टिमरवानी खंड का 4-लेन निर्माण, लंबाई: 81 किमी, लागतः 1875 करोड़।

सतना-किाकूट खंड का 4-लेन निर्माण, लंबाई: 77 किलोमीटर, लागतः 2481 करोड़ रुपए।

इन पर भी बात

भोपाल-इंदौर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेः 160 किमी, लागतः 9500 करोड़

लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेसवेः 300 किमी, लागतः 5780 करोड़।

इंदौर बायपास पर सर्विस रोड का चौडीकरणः 32 किमी।

मिसरोद-औबेदुल्लागंज: 19.300 किमी. लागतः 301.36 करोड़।

ग्वालियर-भिंड-इटावा मार्गः 108 किमी, मार्च 2028 तक का लक्ष्य।

ग्वालियर-भिंड मार्गः 96.600 किमी, लागतः 1548 करोड़।

सीधी-सिंगरौली 4-लेनः 105 किमी, लागत 331 करोड़