{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खुशखबरी : मप्र में यहां बिछेगी 56km लंबी रेल लाइन, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, जाने पूरी खबर 

 
MP News: मध्य प्रदेश में एक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जिसको लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। महू से मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच 56 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 454 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण हो चुका है। यह भूमि इंदौर खरगोन वन मंडलों का है। इस रेल लाइन को बिछाने के लिए डेढ़ लाख के करीब पेड़ काटे जाएंगे।
मध्य प्रदेश में बिछेगी 56 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन
महू-मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जो की 56 किलोमीटर की होगी। यहां ब्रॉड गेज का काम अलग-अलग कारणों से 3 साल से रुका हुआ है। लेकिन अब यह काम शुरू हो जाएगा।रेल लाइन बिछने ट्रेन की स्पीड बढ़ जाएगी। यहां पर डबल लाइन को लेकर सर्वे भी किया जा रहा है। लेकिन सिंगल लाइन के लिए ही पटरीया बिछाई जाएगी।
कटे पेड़ो के बदले रेलवे लगाएगा 10 गुना पेड़ 
 रेल अधिकारियों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के दौरान जो पेड़ काटे जाएंगे रेलवे के द्वारा उसके 10 गुना अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे जल जीवन हरियाली का पूरा ध्यान रखेगा और जैसे ही रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा होगा उसके बाद तुरंत कटे हुए पेड़ों के बदले 10 गुना पेड़ लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
वन विभाग को मिलेगा करोड़ों रुपए का मुआवजा 
जमीन के लिए रेलवे वन विभाग को 13 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देने वाला है। रेलवे वन विभाग को मुआवजा देगा साथ ही वन विभाग से ही रेलवे कटे हुए पेड़ों के बदले नए पेड़ लगवाएगा। पेड़ भले ही वन विभाग के द्वारा लगाया जाए लेकिन पेड़ लगाने का खर्चा और पौधों के देखरेख का खर्चा रेलवे देगा।
 इस रेलवे ट्रैक के बनने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।