{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टीकमगढ़ में 51 स्कूल जर्जर घोषित, 1.13 करोड़ से होगी मरम्मत

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में 51 शासकीय स्कूलों को जर्जर और क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है। इन स्कूलों की मरम्मत के लिए शासन से 1.13 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। यह जानकारी कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सबसे पहले छत की मरम्मत के कार्य पूरे किए जाएं, क्योंकि ये सबसे संवेदनशील और जोखिम भरे हैं। मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की शाला विकास समितियों को दी गई है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या घटिया सामग्री का उपयोग न हो। सभी काम तय मापदंडों और गुणवत्ता के साथ 15 दिन के भीतर पूरे किए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्कूलों का अब तक सर्वे नहीं हुआ है, वहां निरीक्षण कर उन्हें भी मरम्मत सूची में शामिल किया जाए। साथ ही मरम्मत कार्य के दौरान बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीआरसी, इंजीनियर और चयनित स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।