Mp news : देवासगेट बस स्टैंड के लिए 500 करोड़ का टेंडर, पीपीपी मॉडल पर निर्माण की तैयारी
MP news: देवासगेट बस स्टैंड के नव निर्माण के लिए कदम आगे बढ़ने लगे हैं। यूडीए ने 500 करोड़ के टेंडर आमंत्रित किए हैं। निर्माण पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) आधार पर करने की तैयारी है।
इस संबंध में इच्छुक निवेशकों के साथ दो चरणों में प्री-बिड मीटिंग की जाएगी। पहली 18 नवंबर को और दूसरी 1 दिसंबर को। इन मीटिंग में निर्माण से जुड़ी शतों पर चर्चा होने के साथ प्रारंभिक रूपरेखा तय होगी। इसके बाद डिजाइन बनाने की दिशा में काम होगा। हालांकि निवेशकों को बहुत ज्यादा लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट में भागीदारी का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह लाभउनकी निवेश की गई पूंजी व लाभांश निकलने तक ही रहेगा। इसके बाद स्थाई रूप से निवेशकों को बस स्टैंड हैंडओवर करना रहेगा। गौरतलब है कि सिंहस्थ 2028 में करीब 30 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में बस स्टैंड का विस्तार करना बहुत जरूरी हो गया है। वर्तमान बस स्टैंड संकरा होने के साथ ही इसका भवन भी जर्जर भी हो चुका है।
इसलिए पीपीपी के तहत आगे बढ़ेंगे
देवासगेट बस स्टैंड नगर निगम की संपत्ति है। शुरुआत में इसके डेवलपमेंट के लिए निगम ने ही प्लान तैयार किया था, लेकिन लागत ज्यादा आ रही थी तो पीछे हटना पड़ा। इसके बाद डीपीआर स्मार्ट सिटी से बनवाई गई। इसमें भी कास्ट अधिक थी। ऐसे में यूडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई। यूडीए के ईई कुलदीप रघुवंशी ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर होने से सरकार को इसके निर्माण में राशि नहीं लगाना पड़ेगी। जो भी इच्छुक इसे बनाने के लिए आगे आएगा, उसे बस स्टैंड में कमर्शियल स्पेस मिलेगा।