मप्र में 5 नई तहसीलों का होगा गठन, हजारों कॉलोनीयों की बदलेगी सूरत, जानिए क्या है तैयारी
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नई तहसील के गठन की कवायद तेज कर दी गई है। सामने जानकारी के अनुसार तहसीलों को विधानसभाओं के हिसाब से तैयार किया जाएगा। लगभग डेढ़ साल से इन तहसीलों के गठन के लिए विचार किया जा रहा है।
नई तहसीलों का गठन होने से मध्य प्रदेश में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल की कई कॉलोनी आधुनिक हो जाएंगे और इन कॉलोनी में विशेष व्यवस्थाएं भी की जाएगी। तहसील गठन का कार्य जल्द ही किया जाएगा।
5 नई तहसीलों का होगा गठन
भोपाल में शहर, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), गोविंदपुरा, टीटी नगर और एमपी नगर को केंद्र में रखते हुए तहसील बनाई जाएगी। तहसील को लेकर डेढ़ साल पहले के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जिसके लिए पांचों केंद्रों के एसडीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद जिला कमेटी के द्वारा फैसल लिया जाएगा।
तहसील पुनर्गठन का काम हुआ शुरू
जिला प्रशासन के तरफ से तहसील पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया गया है। पहले बनाए गए प्रस्ताव में बैरागढ़ गोविंदपुरा एमपी नगर टीटी नगर और पुराने भोपाल को नई तहसील में बदलने की तैयारी की गई है। इसका फायदा 3000 से अधिक कॉलोनी को होने वाला है।
वर्तमान में तीन तहसील
मौजूदा समय में भोपाल जिले में हूजूर, कोलार और बैरसिया तहसील हैं। इसमें हुजूर को तोड़कर पांच सर्कल बनाए गए हैं। जिसमें बैरागढ़, पुराना शहर, गोविंदपुरा, एमपी नगर और टीटी नगर को नए ड्रॉफ्ट में शामिल किया जाएगा।