{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP में बनेंगे 5 ग्रीनफील्ड इकोनामिक कॉरिडोर, राज्य के लोगों की बदल जाएगी तकदीर

 

New Greenfield Economic Corridor MP: मध्यप्रदेश राज्य में केंद्र सरकार आने वाले दिनों में एक या दो नहीं बल्कि एक साथ पांच नए ग्रीनफील्ड इकोनामिक कॉरिडोर बनाने जा रही है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में नए ग्रीनफील्ड  इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने हेतु अब तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार का यह फैसला पर प्रदेश के लोगों की तकदीर बदलने का काम करेगा। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही होंगे साथ ही साथ लोगों को आर्थिक रूप से भी काफी फायदा मिलेगा।

करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जाएंगे नए ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर

केंद्र सरकार मध्य प्रदेश राज्य में आने वाले समय में करोड़ों रुपए की लागत से नए इकोनामिक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस परियोजना के लिए
 33 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। प्रदेश के विकास हेतु उन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए केंद्र सरकार 33000 करोड़ की लागत से राज्य 5 ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण करेगी। 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश राज्य में आने वाले दो साल के अंदर नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनाने की बात कही थी।

उसे दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य में सालभर में 3 लाख करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर  खड़ा करने और दिल्ली-मुंबई से प्रदेश को जोड़ने की बात भी कही थी। प्रदेश में नए कॉरिडोर स्थापित होने के बाद जमीनों की कीमत बढ़ेगी। इसके अलावा नई इंडस्ट्री आने और इंडस्ट्रियल क्लस्टर और गोडाउन स्थापित होने में भी मदद मिलेगी।