{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिला अस्पताल में 40 बेड का प्राइवेट वार्ड, मरीजों को बेहतर सुविधा की तैयारी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिला अस्पताल में अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल परिसर में मुख्य भवन के पीछे 40 बेड का प्राइवेट वार्ड तैयार किया गया है। इस वार्ड के निर्माण के लिए डीएम फंड से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। अब इसे संचालित करने की दिशा में पहल की जा रही है।

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड में 20 एसी लगाने के लिए करीब 14 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। यह प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद शासन से बजट की स्वीकृति मिलते ही एसी लगाने का कार्य शुरू होगा।

कोरोना काल में मरीजों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए इस प्राइवेट वार्ड की योजना बनाई गई थी। भवन में 40 कमरे हैं, जिनमें मरीजों के साथ उनके परिजनों के लिए भी विशेष सुविधाएं रहेंगी। इमरजेंसी में डॉक्टर की उपलब्धता, समय पर जांच और इलाज की सुविधा भी इसी वार्ड में मिलेगी।इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वार्ड में इलाज के दौरान सभी जरूरी सुविधाएं बेड पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीज और उनके परिजनों को राहत मिलेगी।