{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में 377 नई सड़कों का होगा निर्माण, इन इलाकों की चमक जाएगी किस्मत, देखें पूरी खबर 

 

MP News: मध्य प्रदेश के विकास पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी विशेष ध्यान दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य के गली-गली में सड़कों का निर्माण कर रही है ताकि लोगों को सफल के दौरान कोई परेशानी नहीं हो और आने-जाने की काम आसानी से पूरी की जा सके।

 राजस्थान के कई इलाकों में नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है वही आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।सही सड़कों का निर्माण कार्य तो अभी तक शुरू भी किया जा चुका है।

मध्यप्रदेश में आदिवासियों की आबादी ज्यादा है। उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आदिवा​सी इलाकों में आवागमन सुलभ बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

 राज्य में 377 नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से कई सड़कों का निर्माण कार्य अभी पेंडिंग है वहीं कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

 आदिवासी क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण कार्य होने से इन क्षेत्रों की किस्मत चमक जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

1570 बसाहटों में 2265 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य


मध्यप्रदेश के इन आदिवासी अंचलों में अब सड़कों का जाल सा बिछाने की तैयारी चल रही है। यह काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से किया जा रहा है। योजना में प्रदेश में 1570 बसाहटों में 2265 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।