{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोयाबीन : 3 लाख 63 हजार 347 क्विंटल सोयाबीन की बिक्री, एक दिन में 25 रुपए की तेजी, जाने आज के ताजा रेट

 

सोयाबीन में तेजी बनी हुई है। भाव में फिर 25 रुपए की वृद्धि हो गई। शादी विवाह के चलते आवक में 10 से 15% की कमी भी आ गई। मंडी नीलाम में प्लांट वाला सोयाबीन ऊंचे में 4525 रुपए तक बिका। मंडी में 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक कुल 27 दिन में 3 लाख 63 हजार 347 क्विंटल सोयाबीन नीलामी में बिका। इसके अधिकतम भाव 6350 रुपए के रहे। हालांकि यह भाव बीज टच सोयाबीन 1135 के बताए गए हैं, लेकिन मंडी में तो सोयाबीन के रूप में ही बिका। जो उज्जैन मंडी के
रिकॉर्ड भाव माने गए हैं। पारदर्शी नीलामी में इस प्रकार के भाव एक उदाहरण है।

इधर भावांतर योजना चलने से मंडी में नीलामी अलर्ट पर चल रही है। मंडी-दर-मंडी डेटा मंडी बोर्ड भोपाल पहुंचने पर अगर कम आवक और भाव कम-ज्यादा हो तो इस पर भी संज्ञान लिया जाता है और जिम्मेदारों से जवाब तलब किए जाते हैं।

सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया मंडी का नीलाम 25 रुपए ऊंचे भाव का चल रहा है, जबकि प्लांट के खरीदी ऑफर 25 रुपए कम चल रहे हैं। नीमच लाइन 4650, इंदौर लाइन 4600 के भाव ऑफर हैं। बीज वाले सोयाबीन की कमजोर खरीदी से भाव भी 5000 से 5611 के मिल रहे हैं। सोमवार को भीकनगांव के व्यापारी ने खरीदी की बीज टच सोयाबीन 1500 बोरी से अधिक बिकने नहीं आया, लेकिन अन्य बीज टच व्यापारियों ने इस समय खरीदी से दूरी बनाकर रखी है। मंडी में सोयाबीन साफ करने की एक दर्जन से अधिक मशीन लगी है। यह सोयाबीन की मिट्टी अलग कर देती है। 40 से 50 रुपए बोरी मिट्टी साफ करने के एक क्विंटल के लगते हैं। ऐसे में मशीनों का काम खूब चल निकला है। इधर सारटेक्स मशीन का काम भी चल रहा है। मंडी में इन दिनों जॉब वर्क की बाहर बनी हुई है। यह भी एक मंडी का व्यापार कहलाता है।