Harda News: 10वीं-12वीं में फेल होने वाले 3580 विद्यार्थी देंगे दूसरी परीक्षा
Harda News: जिले में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए 3580 व अनुपस्थित 9 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। यही नहीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी भी अपना रिजल्ट सुधारने के लिए परीक्षा दे सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल एक या दो विषय में विद्यार्थियों को मिलने वाली पूरक परीक्षा के नियम को खत्म कर दिया है।
उसकी जगह द्वितीय परीक्षा ली जा रही है। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया गया है। ताकि विद्यार्थी एक से लेकर सभी विषयों की द्वितीय परीक्षा दे सकें। इससे कमजोर और परीक्षा में किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। वे अब दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। जिले में इस साल 3580 विद्यार्थी फेल हुए हैं। साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी भी अपने अंक सुधारने के लिए फिर से ऑनलाइन फार्म जमा कर द्वितीय परीक्षा दे सकेंगे।
17 जून से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी पीएस
सोलंकी ने बताया द्वितीय परीक्षा के ऑनलाइन फार्म जमा करने की तारीख 7 से 21 मई है। 10वीं की परीक्षा 17 जून से 26 जून और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 4 जुलाई तक चलेगी। द्वितीय परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर जुलाई र जुलाई के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, ताकि पास होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में आसानी से प्रवेश मिल सके।
12वीं में फेल होने वालोंको मिलेगा अस्थायी प्रवेश
12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में अस्थाई प्रवेश का अवसर मिलेगा। मालूम हो कि कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाती है, जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में जुलाई के अंत तक चलती है। इस बार फेल विद्यार्थियों को भी कॉलेज में प्रवेश मिल सकेंगे। इसके लिए प्रक्रिया को और अधिक समय तक बढ़ाया जा सकता है, ताकि पास होने वाले सभी विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश ले सकें।