{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूल निरीक्षण में 33 शिक्षक अनुपस्थित, जेडी ने जताई नाराज़गी

 

Chhatarpur News: सागर संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर (शिक्षा) मृत्युंजय कुमार ने बकस्वाहा विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 33 शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे कई कक्षाएं बिना पढ़ाई के खाली पड़ी थीं। जेडी ने पाया कि स्कूलों में ई-अटेंडेंस प्रणाली लागू ही नहीं की गई थी, जबकि यह प्रदेशभर में अनिवार्य है।

इस लापरवाही पर जेडी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गंभीर प्रशासनिक चूक बताया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट कमिश्नर को भेजने की बात कही। पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति कम मिली और पिछले सत्रों के परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक नहीं थे।

प्राचार्य से जब सुधारात्मक कदमों की जानकारी मांगी गई तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।जेडी ने छात्राओं से गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे और बेसलाइन टेस्ट की स्थिति जानी।  रिपोर्ट में सामने आया कि अब तक सिर्फ 5% छात्राओं के टेस्ट ही हो सके हैं।

जेडी ने निर्देश दिए कि सभी टेस्ट जल्द पूरे किए जाएं और पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। निरीक्षण के अंत में जेडी ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण और नैतिक मूल्यों पर ध्यान देने की बात कही।