{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मुख्य मार्ग से जुड़ने में अटकी 300 मीटर, 17 साल से अधूरा सड़क खंड

 

Damoh News: सत्रह वर्षों में बने लगभग बारह किलोमीटर सड़क तो बन गई, पर उसके बीच तीन सौ मीटर का एक खंड अब भी अधूरा पड़ा है। यह खंड मुख्य मार्ग से न जुड़ पाने के कारण स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और जोखिम बन गया है। अधूरी सड़क में बड़े-गहरे गड्ढे हैं — करीब पचास फीट चौड़े और चार फीट गहरे — जिनमें पिछले पांच वर्षों में दो मौतें हुई हैं।

यह मार्ग स्कूलों, गैस एजेंसी और अन्य सेवाओं को जोड़ता है, इसलिए इसकी अनुपस्थिति से बड़ी असुविधा होती है। पूरा 12 किलोमीटर का निर्माण 2008 में किया गया था, पर लगभग 300 मीटर की यह कड़ी आज भी जुड़ी नहीं। निर्माण के समय कुछ ग्रामवासियों ने आपत्ति जताई थी और मामला अदालत में है। इसी लंबित कानूनी प्रक्रिया के कारण विभाग ने मुआवजा व अधिग्रहण का कदम नहीं उठाया।

स्थानीयों का आरोप है कि कुछ व्यक्तियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिससे निर्माण और कठिन हुआ है। नियम के अनुसार मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहित की जा सकती है, पर अभी तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की निष्क्रियता से क्षेत्रवासियों में निराशा है।

परिणामी रूप में राहगीरों, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है और क्षेत्रीय आवाजाही बाधित है। लोग चाहते हैं कि संबंधित अधिकारी कानूनी अड़चनें सुलझाकर शेष खंड का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करें, ताकि यह मार्ग सुरक्षित व व्यावहारिक बन सके।

गाँव वालों ने कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या उठाई है, लेकिन फिलहाल केवल आश्वासन ही मिले हैं। यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो स्थानीय लोग आंदोलन या प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते हैं।