पेड़ से टकराकर बस पलटी, 24 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
Chhatarpur News: पन्ना जिले में जनवार मोड़ के पास रविवार को बड़ा हादसा हुआ। गुनौर से पन्ना आ रही पाण्डेय बस सर्विस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हुए, जिनमें एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के भीतर बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग मदद को पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हल्के घायलों को छुट्टी दे दी गई। गंभीर घायलों का इलाज जारी है।
बताया गया कि ककरहटी निवासी 40 वर्षीय एक यात्री को गंभीर चोटें आईं; वह गुनौर से छतरपुर अपनी बहू से मिलने जा रही थीं। कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और यह हादसा हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र में बचाव कार्य चला। घायलों में महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। परिचितों ने अस्पताल पहुंचकर मदद की।