MP News: मप्र के इस जिले में 21 बांड वाले डॉक्टरों का हुआ तबादला, गांवों में करेंगे अब ड्यूटी
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं के सुचारू संचालन और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ जेएस यादव ने जिले के 21 बांड डॉक्टर (बंधपत्र चिकित्सक) के पदस्थापन स्थान में बदलाव किया गया है।
सीएमएचओ डॉ यादव ने बताया कि जिले के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर
स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए यह बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बॉड डॉक्टर को आवश्यकता अनुसार ट्रांसफर किया है। जारी ट्रांसफर सूची में डॉ बबलू कुशवाह (मिहोना से रौन), डॉ रीना सुमन (मिहोना से रौन), डॉ संजीत नरवरिया (अमायन से लहार), डॉ सनी सिंह (अमायन से लहार), डॉ सुधीर गोयल (अमायन से लहार), डॉ अक्षय कुमार जाटव (आलमपुर से लहार), डॉ रौनक गुर्जर (आलमपुर से लहार), डॉ शैलेंद्र कुमार (आलमपुर से बरहा), डॉ अंकित त्यागी (अटेर से फूप), डॉ जितेंद्र
नरवरिया (सिहुडा से फूप), डॉ कुलदीप बघेल (मेहगांव से ऊमरी), डॉ मोहित बघेल (सिहुडा से ऊमरी), डॉ प्रमोद कुमार (अमायन से कतरौल), डॉ ज्योतिन प्रकाश (अमायन से भारौली), डॉ प्रतिमा चौहान (मालनपुर से गोहद), डॉ जितेंद्र सिंह (मालनपुर से गोहद), डॉ प्रियांशी खंडेलवाल (गुहिसर से गोहद), डॉ ओजस्विनी मिश्रा (ऐतहार से सुरपुरा), डॉ मनीष केन (पिथुनपुरा से ऐतहार), डॉ दिनेश सिंह (गोहद से बिरखड़ी) एवं डॉ रुचि राजपूत (मालनपुर से गोहद) शामिल हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी आदेश में इन सभी बॉड डॉक्टर को नए कार्यस्थलों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
5 एएनएम की भी पदस्थापना की
बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय से बांड डॉक्टर की पदस्थापना आदेश के साथ ही लहार ब्लॉक में रिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पर 5 एएनएम को पदस्थ करने का आदेश भी जारी किया गया है। लंबे समय से लहार उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पदस्थ नहीं होने से यहां प्रसव के लिए आने वाली महिला मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिको-लीगल कार्य एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के संचालन के लिए इन डॉक्टर की ड्यूटी तय की है। चिकित्सकों की ड्यूटी तय की है, जिससे इमरजेंसी की हालत में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। (MP News)