{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 किसान हुए शामिल

 

Chhatarpur News: नौगांव में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के सहयोग से उद्यानिकी विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र में हुई। यह कार्यक्रम जल विकास मिशन 2025-26 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 200 किसान शामिल हुए।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वीणापानी श्रीवास्तव ने मधुमक्खी पालन का परिचय देते हुए इसकी आर्थिक महत्वता और किसानों की आय बढ़ाने में भूमिका पर चर्चा की। डॉ. कमलेश अहिरवार ने मधुमक्खी पालन के सिद्धांत, उपयुक्त पौधों के चयन और शहद उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी।

डॉ. राजीव सिंह ने केंद्र पोषित योजनाओं के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ और दिशानिर्देशों से अवगत कराया। वहीं, डॉ. आकाश सिंह कृष्णा ने शहद की पैकेजिंग और विपणन पर मार्गदर्शन दिया। कृषि मौसम वैज्ञानिक हेमंत सिंहा ने छत्तों और कॉलोनियों की संरचना, रख-रखाव व उत्पादकता बढ़ाने के उपाय बताए।

आयोजकों ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुणवत्ता युक्त शहद उत्पादन, मधुमक्खी उत्पादों का मूल्य संवर्धन और सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ लेने पर विशेष सत्र होंगे।