{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में बनेंगी 145 नई सड़कें, मंजूरी के बाद नेताओं में श्रेय लेने की होड़

 

MP News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में मध्य प्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए 145 नई सड़कों को मंजूरी दी गई है। इनमें उमरबन ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में 101 सड़कें और मनावर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में 44 सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के बन जाने से गांवों, टोलों और दूरदराज के इलाकों को मुख्य मार्ग से जोड़ने में सुविधा होगी।

इनमें प्रमुख सड़कें उदियापुर से तलाबपुरा, भग्यापुर से मुजाल्दापुर, लंगुर से मौरीपुरा, बालिपुर से बयड़ीपुरा और देवगढ़ से बयड़ीपुरा जैसी हैं। इसके अलावा लाखनकोट, टेमरिया, निगरनी, सिवाना, भैसावद, जाटपुर, पंचखेड़ा और सिंघाना के आसपास भी कई नई सड़कें बनेंगी।

इस मंजूरी को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता इसे अपने-अपने प्रयासों का नतीजा बता रहे हैं। एक ओर स्थानीय विधायक का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में लगातार इस मुद्दे को उठाया और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वे कराए, जिससे मंजूरी मिली। दूसरी ओर कुछ भाजपा नेताओं का दावा है कि यह मंजूरी केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से मिली है।कुल मिलाकर, इन सड़कों के निर्माण से मनावर और उमरबन ब्लॉक के कई गांवों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी, जिससे आवाजाही और विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा।