पहली बारिश में गिरे 12 नए बिजली खंभे, बड़ा हादसा टला
Chhatarpur News: बड़ागांव धसान के गोपालपुर गांव में 33 केवी लाइन के 12 बिजली पोल पहली ही बारिश में खेतों में गिर गए। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई किसान मौजूद नहीं था और लाइन चालू नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सरकार की योजना के तहत गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए नए पोल लगाकर लाइन बिछाई जा रही थी। लेकिन गोपालपुर में ठेकेदार द्वारा पोल लगाने में लापरवाही की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पोल की नींव कमजोर थी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिस कारण बारिश में सभी पोल एक साथ गिर गए।
खेत मालिक संजीव चिचखेड़कर, देशराज यादव, रघुवीर चोरियाल और अन्य किसानों ने बताया कि ठेकेदार ने नियमों की अनदेखी करते हुए मनमर्जी से काम कराया। अगर लाइन चालू होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से मांग की है कि ठेकेदार पर कार्रवाई हो और दोबारा मजबूत आधार के साथ पोल लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।