{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मेधावी विद्यार्थियों को मिली सौगात, 107 टॉपरों को स्कूटी वितरण

 

Badwani News: जिले में 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 107 मेधावी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के अंतर्गत स्कूटी दी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक एक में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का सम्मान बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह स्कूटी केवल वाहन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की लगन और परिश्रम का प्रतीक है। इससे उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने और अपने सपनों को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी। विद्यार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता झलक रही थी। इस अवसर पर सभी ने भोपाल से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।

जानकारी के अनुसार यह योजना वर्ष 2022-23 से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत उन छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाती है, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में अपने स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हों। बालिका विद्यालय में टॉपर छात्रा को, बालक विद्यालय में टॉपर छात्र को तथा सह-शिक्षा विद्यालय में एक टॉपर छात्रा और एक टॉपर छात्र — इस प्रकार प्रत्येक स्कूल से अधिकतम दो विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है।

वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में जिले के 107 विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। इन्हें योजना के अंतर्गत स्कूटी के लिए राशि उपलब्ध कराई गई। आयोजन में शामिल अतिथियों ने विद्यार्थियों को मन लगाकर आगे की पढ़ाई करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी।

समारोह में पूर्व मंत्री, विधायक, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।