{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इंदौर से उज्जैन के बीच 10 मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण, DPR हुआ तैयार, यहां देखें पूरी जानकारी

 

Indore Ujjain Metro Train:  मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन संचालन की डीपी और तैयार करने में जुटी थी और अब DPR तैयार भी हो गया है।जल्द ही मुख्यमंत्री और मेट्रो रेल के वरिष्ठ अफसर के सामने इसका प्रेजेंटेशन जारी किया जाएगा इसके बाद मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

इंदौर मेट्रो के ट्रॉयल के दौरान सितंबर 2023 में इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन करने की घोषणा हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाद में घोषणा की थी कि सिंहस्थ 2028 तक इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो शुरू हो जाएगी।


सिंहस्थ तक ट्रैक पूरा होने की संभावना नहीं
नई प्लानिंग में इंदौर-उज्जैन के बीच करीब 50-51 किमी का कॉरिडोर बनेगा। अफसरों का कहना है कि जल्द डीपीआर तैयार होती है तो भी एक साल में काम शुरू नहीं हो पाएगा। सिंहस्थ तक ट्रैक पूरा होने की संभावना नहीं है।

10 हजार करोड़ खर्च का अनुमान
अफसरों के मुताबिक, स्टेशन पहले लवकुश चौराहा, अरबिंदो हॉस्पिटल, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पीपलई, निनौरा, इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन, नानाखेड़ा व महाकाल पर प्रस्तावित थे। 47-48 किमी में 10 हजार करोड़ खर्च अनुमानित है। इस बीच सीएम ने उज्जैन में आगर रोड पर भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की बात कही।