{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Neemuch News: नीमच जिले के मनासा में 5 महीने से बंद स्टेडियम का काम अब फिर से होगा शुरू, कलेक्टर ने 50 लाख स्वीकृत किए

 

Neemuch News: खेलप्रेमियों को अब स्टेडियम के लिए और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 3 साल बाद भी स्टेडियम की सुविधा खिलाड़ियों को नहीं मिल पाई है। इसका 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। फिनिशिंग बाकी है। इसके लिए विभाग के पास फंड की कमी के कारण 5 महीने से काम बंद था। विभाग ने 10 फीसदी काम के लिए 1 करोड़ की आवश्यकता बताई थी। इसके लिए कलेक्टर को भी लिखा था। अब कलेक्टर ने गौण खनिज से 50 लाख रुपए जारी किए हैं। इससे बंद पड़ा काम 15 दिन में शुरू हो जाएगा। डेढ़ से दो महीने में स्टेडियम का काम कम्पलीट हो जाएगा।

नगर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में नगर सहित अंचल के खिलाड़ियों को सौगात देने के लिहाज से शासन द्वारा 2022 में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। तकनीकी कारणों के चलते टेंडर समय पर नहीं हो पाए। 2023 में टेंडर के बाद काम शुरू हुआ। काम शुरू होने से ही मिट्टी परीक्षण और डिजाइन आने में देरी हुई। इसके बाद कभी फंड की कमी तो कभी बारिश के कारण काम में रुकावटें आईं। ढाई साल बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इससे खिलाड़ियों को ऊबड़-खाबड़ मैदान में ही खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्टेडियम का काम 5 महीने पहले बंद है। स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है। मैदान में 4 हाईमास्ट लाइट भी लग चुकी है। इंटीरियर का काम बाकी है। इसमें फिनिशिंग का काम जैसे फर्शी, कलर, लाइट फिटिंग, खिड़की दरवाजे का काम होना बाकी रह गया था। फंड नहीं होने के चलते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था।

स्विमिंग पूल का काम भी अधूरा

अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल का निर्माण सांडिया रोड पर वृन्दावन गार्डन के पास चल रहा है। इसका काम भी अधूरा पड़ा है। स्विमिंग पूल और स्टेडियम निर्माण का श्रेय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू हर सभा में लेना नहीं भूलते है। उनकी विधानसभा में लंबे समय से विकास के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। इसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि सरकार के पास बजट ही नहीं है। कहां से अधूरे निर्माण कार्य पूरे होंगे।

डेढ़ महीने में कम्पलीट हो जाएगा बचा हुआ काम

संभावना जताई जा रही है कि 15 दिन में राशि विभाग को मिल जाएगी। ठेकेदार को काम शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं। लोक निर्माण विभाग का मानना है कि काम शुरू होने के बाद डेढ़ महीने में स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इसके बाद जनप्रतिनिधि जिसे भी हैंडओवर करने के निर्देश देंगे उसे कर देंगे। बार-बार फंड की कमी के चलते कई मर्तबा काम बंद हुए लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों ने भी ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते निर्माण में देरी हुई। स्टेडियम में 25-25 सीटर बैठक व्यवस्था है। वहीं वालीबॉल कोट, बैडमिंटन कोट बनाए हैं। इसके अलावा डे-नाइट क्रिकेट भी खिलाड़ी खेल सकेंगे।

ठेकेदार को स्टेडियम के काम शुरू करने के दिए निर्देश

स्टेडियम के फिनिशिंग कार्य का काम फंड के अभाव में बंद था। कलेक्टर ने इसके लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। ठेकेदार को काम शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं। डेढ़ महीने में स्टेडियम का काम पूरा कर हैंडओवर कर देंगे। नीरज अमलावर, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग, मनासा