{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले में जावरा विधानसभा क्षेत्र में 56 लाख की लागत से बनेगी तीन पुलिया, आवागमन होगा सुगम

 

Ratlam News: रतलाम जिले में जावरा विधानसभा क्षेत्र के 3 महत्वपूर्ण स्थानों पर 56 लाख की लागत से पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है। इससेआवागमन करने वालों को बार-बार रास्ते बंद होने से राहत मिलेगी। विधायक ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की समस्या को देखते हुए पुलिया निर्माण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विशेष निधि के तहत प्रस्ताव भेजे थे। लंबे समय से पुलियाओं के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन अवरुद्ध हो रहा था जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही थी। 

मुख्यमंत्री ने इन अत्यावश्यक प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुंडलाराम के रसूलपुर मुंडली में शांतिधाम के पास, पिंगराला में कालूखेड़ा मार्ग पर पिंगला नदी और ग्राम पंचायत बोरखेड़ा में कंचनखेड़ी मार्ग पर पुलिया का निर्माण होगा। इससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। (Ratlam News)