{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Power Cut Update: भिंड जिले के लहार क्षेत्र में आज 3 घंटे रहेगी बिजली सप्लाई बंद, 10 से 1 बजे तक रहेगा पावर कट 

 

Power Cut News Bhind: मध्य प्रदेश राज्य में भिंड जिले के लहार क्षेत्र में बिजली कंपनी लहार द्वारा आज 30 अगस्त को 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस किया जा रहा है। जिसके चलते तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद (Power cut update) रहेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फार्मेसी कॉलेज, पचपेडा मेन रोड, जेल रोड, एसपी पंप, नायरा पंप, भारत पंप, रावत मोहल्ला, भाटनताल, नगरपालिका, स्नेहनगर, एक्सचेंज अन्य इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

भिंड शहर में भी रहेगी चार घंटे बिजली सप्लाई बंद

बिजली कंपनी द्वारा भिंड शहर में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य के चलते चार घंटे बिजली सप्लाई बंद (Power Cut) रहेगी। जानकारी के अनुसार आज शनिवार 30 अगस्त को मेंटेनेंस के चलते शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर कट रहेगा। इस दौरान भिंड शहर की चंबल कॉलोनी, कुशवाह कॉलोनी, सिटी कोतवाली, इटावा रोड, ऑफिसर कालोनी, गोविंद नगर, अग्रवाल कॉलोनी, नवादा, अटेर रोड, पुरानी गल्ला मंडी, अटेर रोड, रानी का ताल और डाक बगला सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे का पावर कट रहेगा।