{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर को सिंथेटिक ट्रैक के लिए करना पड़ेगा अभी इंतजार, ठंडे बस्ते में पड़ा प्रस्ताव 

 

Mandsaur News: मंदसौर शहर में रेवास-देवड़ा मार्ग स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के आसपास की भूमि पर एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाने की योजना प्रस्तावित है लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया है। एथलेटिक्स खिलाड़ी सालों से आधुनिक ट्रैक की मांग
उठा रहे हैं। वर्तमान में आर्मी, पुलिस और अन्य भर्तियों की तैयारी करने वाले 200 से अधिक युवा रोज पीजी कॉलेज मैदान में अभ्यास करते हैं। असमतल और पथरीली सतह पर दौड़ने से चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है। 

सिंथेटिक ट्रैक तैयार होने पर निकर कर सामने आएंगी प्रतिभाएं

खिलाड़ियों का कहना है कि अगर सिंथेटिक ट्रैक तैयार हो जाए तो उन्हें व्यवस्थित और सुरक्षित अभ्यास का
अवसर मिलेगा। साथ ही खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रदेश स्तर पर पहचान बनाने का रास्ता भी खुलेगा। फिलहाल प्रस्ताव कागजों तक सीमित है। अगर मंजूरी और बजट मिल गया तो मंदसौर खेल सुविधाओं के लिहाज से नई पहचान हासिल कर सकता है।