{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Neemuch: नीमच शहर में कमलों से सजेगी विरासत, नगर परिषद करेगी एक करोड़ रुपए खर्च

 

Neemuch news: नीमच शहर में मंदसौर रोड पर स्थित राई को नगर परिषद पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर रही है। 1 करोड़ रुपए खर्च कर इसका सौंदर्याकरण किया जा रहा है। इसमें कमल के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। नगर के लोग सुबह-शाम यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। कहीं परिषद द्वारा बच्चों के लिए झूले-चकरी लगाए गए हैं। 

पाथ-वे के साथ हाई मास्ट लगा है। इसकी रोशनी से रात को रामतलाई का नजारा अलग ही बनता है। चारों तरफ पेड़-पौधे लगाए हैं। यहां पानी की कमी नहीं आए इसके लिए परिषद ने बारिश के पानी की आवक के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया है। 

रामतलाई के बीच में राधा-कृष्ण की मूर्ति लगेगी। नप अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने बताया कि तलाई को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे। इसी उद्देश्य को लेकर परिषद काम कर रही है।