{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में जिला पंचायत अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापिका सहित तीन को किया निलंबित

 

Ratlam News: रतलाम जिले में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन में सेव परमल खिलाना शिक्षकों और कर्मचारियों पर भारी पड़ गया। जिला पंचायत कार्यालय रतलाम द्वारा इस मामले में तीन के खिलाफ निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह मामला रतलाम जिले के लालगुवाड़ी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। इस स्कूल में विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में सेव-परमल खिलाने के मामले में बीएसी भूपेंद्र सिसौदिया, जनशिक्षक कैलाश डामोर, प्रधानाध्यापिका विजया मैड़ा को निलंबित कर दिया है। 

जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जांच में इन तीनों समेत सरस्वती स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव भी समूह दोषी पाई गई। इसके बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने सख्त एक्शन लिया है। इसके अलावा भोजन देने वाले सरस्वती स्व-सहायता समूह को स्कूल की भोजन व्यवस्था से हटा दिया है। अब यह व्यवस्था ग्राम पंचायत लालगुवाड़ी संभालेगी। 

बता दें किमें मध्याह्न भोजन में विद्यार्थियों को सेव परमल बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने अतिरिक्त सीईओ निर्देशक शर्मा को जांच करने के निर्देश दिए थे। उनकी जांच में विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) सिसौदिया, जनशिक्षक डामोर और प्रधानाध्यापिका मैड़ा के साथ सरस्वती स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव को भी दोषी पाया गया।