{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर में परीक्षा में फेल हुई छात्रा बिना बताए घर से निकली, पुलिस ने छानबीन कर ढूंढ निकाला

 

Mandsaur News: मंदसौर में परीक्षा के परिणाम में फेल होने पर आहत नाबालिग छात्रा घर से बिना बताए निकलकर चली गई। गरोठ से निकलकर छात्रा मंदसौर पहुंच गई। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल दस्तयाब करके परिजनों के सुपुर्द किया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 मई को कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इसी दिन गरोठ क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा कक्षा 12 में फेल हो गई। परिणाम से आहत होकर वह बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने गरोठ थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के चीता वन के आरक्षक वसीम और भगवान दास ने छात्रा की तलाश शुरू की। 

बस स्टैंड और बीपीएल चौराहे के आसपास खोजबीन की गई। बीपीएल चौराहे पर छात्रा जैसी हुलिए की एक लड़की दिखी। दोनों आरक्षकों ने उससे पूछताछ की। पुष्टि होने पर कि यही गरोठ क्षेत्र से लापता छात्रा है, उसे कोतवाली थाने लाया गया। इसके बाद परिजनों और गरोठ पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।